scriptकार शोरूम में इंटरव्यू देने आया और पार कर दिया एप्पल iPad – देखें चोरी का लाइव वीडियो | Mobile Thief caught on cctv camera at jabalpur | Patrika News
जबलपुर

कार शोरूम में इंटरव्यू देने आया और पार कर दिया एप्पल iPad – देखें चोरी का लाइव वीडियो

मारुति नेक्सा शोरूम सिविल लाइन में चोरी का खुलासा, आया था जॉब का रिज्यूम लेकर इन्टरव्यू देने, पकड़ा गया 40000 रुपया के एप्पल आई पेड़ चोरी में 

जबलपुरJun 30, 2017 / 10:49 am

Lalit kostha

Mobile Thief,Mobile Thief caught,Mobile Thief caug

Mobile Thief,Mobile Thief caught,Mobile Thief caught on cctv camera, Mobile Thief caught at jabalpur, Female Thief Caught On CCTV Camera, Stealing A Mobile Phone CCTV

जबलपुर। थाना सिविल लाइन के ठीक सामने बने मारुति गाड़ी के शोरूम नेक्सा में दिनांक 27 जून को 40000 रुपए के एप्पल आई पेड़ चोरी हो गया। जिसकी रिपोर्ट मैनेजर नीरज चौहान ने थाना सिविल लाइन में की। पुलिस न अपराध क्रमांक 169/17 धारा 380 IPC कायम कर चोर की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने मामले में बारीकी से जांच पड़ताल कर cctv की मदद से आरोपी को खोज लिया और उससे चोरी किया एप्पल आई पेड़ जप्त कर लिया । 

href="https://shar.es/1BlWXE" target="_blank" rel="noopener">ये भी पढ़ें- 13 लाख के गहनों सहित शातिर नाबालिग चोर गिरफ्तार

शोरूम में दिनांक 27.06.2017 को जॉब का रिज्यूम लेकर Interview देने आया अक्षय मृदुल परसादी पिता प्रवीण परसादी उम्र 36 साल निवासी मकान नंबर 18 कृष्ना कॉलोनी घमापुर चोर निकला। जिसने शोरूम में Interview देने के बाद मौका देखकर ४०००० रुपया कीमती एप्पल आईपेड़ चोरी कर अपने साथ ली फ़ाइल में रख लिया। थाना प्रभारी सिविल लाइन अरविंद जैन ने शोरूम में लगे CCTV Camera में आरोपी की संदिग्ध गतिविधियां ताड ली और तत्काल आरोपी के घर पर दाबिश देकर आरोपी से बरामदगी की। पकड़ा गया नवयुवक एक पढा लिखा व्यक्ति है जो पूर्व में सुपर एजेंसी, सुदर्शन मोटर्स, फोर्टिस एस्कॉर्ट में काम कर चुका है।

href="https://shar.es/1BlfdI" target="_blank" rel="noopener">ये भी पढ़ें- पुलिस चौकी के सामने दिन दहाड़े चली गोलियां – देखें वीडियो

Hindi News/ Jabalpur / कार शोरूम में इंटरव्यू देने आया और पार कर दिया एप्पल iPad – देखें चोरी का लाइव वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो