scriptsmartphone use in a toilet- टॉयलेट में चलाते  हैं मोबाइल तो हो सकती है ये घातक बीमारी, जरूर पढ़ें ये खबर | deadly disease from smartphone use in a toilet | Patrika News
जबलपुर

smartphone use in a toilet- टॉयलेट में चलाते  हैं मोबाइल तो हो सकती है ये घातक बीमारी, जरूर पढ़ें ये खबर

ऐसा करने से आप कितनी बिमारियों को बुलावा दे रहे हैं शायद नहीं पता होगा

जबलपुरJul 14, 2017 / 10:02 am

Lalit kostha

deadly disease from smartphone, deadly disease fro

deadly disease from smartphone, deadly disease from smartphone use in a toilet, how ruin smartphone use in toilets, effected on health, Mobile use in toilet, deadly disease, smartphone use in a toilet, new smartphones, health tips,

जबलपुर। डिजिटल इंडिया के जमाने में हर किसी के हाथ में आजकल स्‍मार्टफोन आ गया है। इस फोन की लत ऐसी लग गई है कि व्‍यक्ति हर जगह रहता है लेकिन 1 सेकेंड के लिए भी फोन को खुद से नहीं करता है। यहां तक की टॉयलेट जाते समय भी वह अपने साथ मोबाइल फ़ोन लेकर जरूर जाते है। ऐसा करने से आप कितनी बिमारियों को बुलावा दे रहे हैं शायद नहीं पता होगा। और ये सुनकर हैरानी भी हो रही होगी लेकिन बता दें कि ऐसा करने वाले लोग बहुत सी जानलेवा बिमारियों को न्योता दे रहे है, लेकिन उन्‍हें इस बात का पता भी नहीं होता।


कई हफ्तों तक कीटाणु चिपके रहते हैं
डॉक्‍टर विकेश अग्रवाल की माने तो बाथरूम या टॉयलेट में फ़ोन का उपयोग करने से इ. कोली, साल्मोनेला और अन्य जानलेवा कीटाणुओं से फ़ोन संक्रमित हो सकता है। इससे उस फ़ोन का इस्तेमाल जो भी व्यक्ति करता है वो इससे संक्रमित हो जाता है। इस तरह के संक्रमण का सबसे अधिक खतरा क्रूज जहाजों या हॉस्पिटलों के टॉयलेट में होता है क्योंकि इन जगहों पर सबसे ज्‍यादा कीटाणु होते हैं। टॉयलेट में मोबाइल के प्रयोग करने से उस फोन पर कई हफ्तों तक कीटाणु चिपके रह जाते हैं जिससे उस फ़ोन का जो भी प्रयोग करता है वो इससे संक्रमित हो जाता है।


हल्के गरम वातावरण में सक्रिय
इस तरह के कीटाणु हल्के गरम वातावरण में और ज्‍यादा सक्रिय होते है इसलिए ये फोन पर चिपक जाते हैं। इसलिए आज के बाद अगर आप टॉयलेट जाएं तो सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन या किसी अन्य गैजेट को बैग या पॉकेट में अवश्य रख लें और जब तक आप अपने हाथ अच्‍छे से धुल न लें तब तक फ़ोन को हाथ न लगाए। एक सबसे जरूरी बात ध्‍यान दें कि कुछ भी खाते वक़्त कभी फ़ोन को ना छुए, इससे आप अपने खाने के साथ-साथ फ़ोन पर मौजूद कीटाणु भी आपके पेट में प्रवेश करते हैं। इस प्रकार की सावधानियां बरतकर आप कई बीमारियों से बच सकते हैं और अन्य लोगों को भी बचा सकते हैं।


इसलिए नही ले जाना चाहिए बाथरूम में फोन
यूं तो अब टेलीविजन और अखबार की जगह मोबाइल फोन ने ले ली है। लेकिन मोबाइल बाथरूम में ले जाने से अक्सर मोबाइल का पॉट में गिरने का डर भी बना रहता है। इसमें कोई शक नहीं बाथरूम ऐसी जगह है जहां बहुत से कीटाणु और बैक्टीरिया होते हैं। ऐसे में मोबाइल फोन को बाथरूम में ले जाने पर हमेशा जर्म्स लगने का डर रहता है। बाथरूम में आप जिस-जिस चीज को छूते हैं उसमें कीटाणु लगे होते हैं। बेशक आप हाथ तो धो लेते हैं लेकिन आप मोबाइल को नहीं धो पाते हैं। ऐसे में आप मोबाइल को बाथरूम में ले जानें से बचें, नहीं तो इसके कारण आपको कई तरह के इंफेक्शन हो सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो